MP : शराबबंदी को लेकर उमा भारती 2 अक्टूबर को उतरेगी सड़क पर, करेंगी पैदल मार्च

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की फायर ब्रांड नेता उमा भारती एक बार फिर चर्चा में है, शराबबंदी के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब भोपाल में पैदल मार्च निकालेंगी। गौरतलब है कि उमा ने सभी भाजपा शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति लागू करवाने की मांग भी की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि  मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर मैं लगातार सक्रिय हूं, फिर कल जब घुटन महसूस हुई, तब प्रेस विज्ञप्ति और ट्वीट किए। अभी से लेकर अक्टूबर तक मैं अकेले ही शराब की दुकानों और अहातों के सामने खड़ी होऊंगी। फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर महिलाओं के साथ मार्च करूंगी, इसलिए जो भी इसके समर्थन में हों, अपने स्तर से प्रयास करें और माना जा रहा है कि उमा भारती रविवार से अपने इस अभियान की शुरुआत कर सकती है।

यह भी पढ़ें…. 2 अक्टूबर को सीएम शिवराज करेंगे प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ

उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पहले भी कई बार ट्वीट करने के साथ ही सड़क पर उतरकर शराब दुकान में पत्थर मार चुकी है। जिसके बाद वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी, वही करीब 3 महीने पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 पेज का लेटर लिखा और इसे सार्वजनिक भी किया था। लेटर में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। 2 अक्टूबर को वह भोपाल के कर्फ्यू वाली माता और मां काली की आरती उतारेंगी। फिर पैदल चलेंगी। साथ ही 2 मिनट का मौन भी रखेंगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह सीएम शिवराज के साथ कार्यक्रमों में शामिल होंगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur