भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शराबबंदी को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुखर हो गई हैं। उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए हैं और राजा राम की नगरी ओरछा में खुली शराब की दुकान को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए इसे महा अपराध बताया है।
यह भी पढ़ें…. करोड़ों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द खाते में आएंगे 40 हजार तक रुपए, मिलेगा लाभ
मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस बार राजा राम की नगरी ओरछा में खुली शराब की दुकान को निशाना बनाया है। मंगलवार को ओरछा के दौरे से लौटते समय उमा भारती ने ओरछा के प्रमुख द्वार पर देशी और विदेशी शराब की बड़ी दुकान देखी। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि यह दुकान किसी दूर गांव के लिए स्वीकृत है लेकिन खुली ओरछा के मुहाने पर है। सरकार को कई बार ज्ञापन दिए गए और प्रशासन से भी इस दुकान को हटाने की गुहार लगाई गई क्योंकि यह इस पावन नगरी के माथे पर बड़ा कलंक है। उमा ने ट्वीट में यह भी लिखा “कि इस तरह की नियम विरुद्ध इस दुकान के विरोध में अब लोगों की कोई भी प्रतिक्रिया अपराध नहीं कही जाएगी क्योंकि यहां पर दुकान खोलना ही महाअपराध है।” उमा ने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि “जब अयोध्या के बराबर पावन नगरी माने जाने वाली ओरछा नगरी में रामनवमी पद दीपोत्सव हुआ 5 लाख दिए जलाए गए। मुख्यमंत्री के साथ में भी थी तब भी यह शराब की दुकान खुली हुई थी।” उमा भारती ने गाय का थोड़ा सा गोबर शराब की दुकान पर छिड़क दिया और कल भोपाल ने पत्रकारों से बात करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें…. युवाओं के लिए बड़ी खबर, सीएम शिवराज की घोषणा, MP पुलिस भर्ती में इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
उमा भारती ने का यह भी लिखा है कि “नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव चल रहे हैं। मैं रामराजा सरकार से प्रार्थना करूंगी कि हमारी भाजपा की सब जगह प्रचंड जीत हो और मध्य प्रदेश से कांग्रेस का नामोनिशान भी मिट जाए। शराबबंदी राजनीतिक नहीं सामाजिक अभियान है। समाज की शक्ति और एकता से इसका समाधान होगा किंतु ओरछा के दरवाजे पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए आते हो जाते समय यह शराब की दुकान हमारी रामभक्ति को चुनौती दे रही है।”