भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है।पिछले चौबीस घंटों में बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब के क्षेत्र के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। आज बुधवार सुबह से भी इंदौर, जबलपुर, दमोह सहित कई इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज फिर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज 10 संभागों और करीब 20 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।पिछले चौबीस घंटे में खजुराहो में 13.4, खरगोन में 13, सीधी में 11, होशंगाबाद में 10, धार में 8, भोपाल (शहर) में 5.1, इंदौर में 5.2, मंडला, रीवा, सतना, उज्जैन, रायसेन में 4, बैतूल में 3, छिंदवाड़ा में 2,रतलाम, पचमढ़ी में 1, भोपाल (एयरपोर्ट)में 0.2 मिमी. बारिश हुई।
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते प्रदेश में तीन-चार दिन तक अच्छी बरसात होने के आसार है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, भीलवाड़ा, सागर से कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में मौजूद सिस्टम भी पूर्वी मप्र की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से बुधवार को जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।वही ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके प्रभाव से धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश के पूर्वी तथा मध्य क्षेत्रों में कम से कम 25 सितंबर तक कई जगहों पर मध्यम से भारी मॉनसूनी वर्षा होती रहेगी। 24 सितंबर के बाद आसमान साफ हो जाएगा। उसके बाद मानसून की विदाई की शुरुआत हो जाएगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड की गई। सोमवार की तुलना में अधिकत तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सीजन में कुल वर्षा 1007.0 मिमी हुई है। उत्तर-पूर्व में हवा 03 किमी प्रति घंटा की औसत गति से चली।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट)
सागर संभाग के जिलों, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम,उज्जैन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, रीवा, सतना उमरिया, कटनी, जबलपुर जिलों में।
इन संभागों में कही कही गरज चमक के साथ बौछार
रीवा, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगबाद,सागर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कही कही।
पिछले चौबीस घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
Rainfall dt 23.09.2020
(Past 24 hours)
Khajuraho 13.4
Jabalpur 5.0
Indore 36.4
Hoshangabad 26.4
Pachmarhi 13.7
Betul 5.8
Bhopal 29.4
Satna 74.0
REWA 14.6
Sidhi 26.2
Sagar 23.6
Raisen 55.6
Damoh 2.0
Nowgaon 25.2
Chindwara 2.2
Khargone 22.6
Khandwa 3.0
Dhar 17.2
Guna 0.6
Ujjain 72.0
Shajapur 27.0
Ratlam 10.0
mm
Malanjkhand 45.0
Seoni 6.4
Narsinghpur 9.0
Mandla 11.0
Tikamgarh 51.0mm
Datia 1.4mm