भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। तीन अलग अलग वेदर सिस्टम के एक्टिव होने का असर मप्र के मौसम (MP Weather) पर भी हो रहा है। माध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने आज 10 मार्च (MP Weather Update Today 10 March 2022) को दैनिक मौसम रिपोर्ट जारी करते हुए आने वाले 24 घंटों का पूर्वानुमान घोषित किया है।
मप्र मौसम विभाग (MP Weather Department) की दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में भिंड, मुरैना, नीमच, छिंदवाड़ा और मंदसौर में कहीं कहीं हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। मौसम विभाग (MP Weather Forecast) ने 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की सम्भावना जताई है।
ये भी पढ़ें – Election Results 2022 LIVE: UP-गोवा, मणिपुर, उत्तराखण्ड में BJP को प्रचंड बहुमत, Punjab में AAP का कमाल
मप्र मौसम विभाग (MP Weather Report) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल और सागर संभागों के कुछ स्थानों पर कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रतलाम, दमोह और खरगौन में दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रीवा, रायसेन और गुना में दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें – Punjab Election Result 2022 : सिद्दू ने मानी हार, केजरीवाल ने भगवंत के साथ दिखाया विक्ट्री साइन
आपको बता दें की इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं जो देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश को भी प्रभावित कर रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हैं, वहीं अरब सागर के कोंकण तट केरल तक एक ट्रफ लाइन (द्रोणिका) बनी हुई है इसके अलावा गुजरात पर हवा के उपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।