MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

MP Weather: 5 संभागों सहित 43 जिले में बारिश, 2 मौसम सिस्टम सक्रिय, खाड़ी से आ रही नमी, आंधी-वज्रपात का अलर्ट, गिरा तापमान, जानें IMD पूर्वानुमान

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Weather: 5 संभागों सहित 43 जिले में बारिश, 2 मौसम सिस्टम सक्रिय, खाड़ी से आ रही नमी, आंधी-वज्रपात का अलर्ट, गिरा तापमान, जानें IMD पूर्वानुमान

MP Weather, IMD MP Weather : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। आंधी बारिश सहित ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है। बेमौसम बारिश और आंधी का दौर फिलहाल जारी है। बुधवार को भोपाल जबलपुर, राजगढ़, सतना, गुना, खरगोन के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार को 46 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित नर्मदा पुरम, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 7 संभाग सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। कई जिले में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

मौसम प्रणाली

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश बारिश का असर दिखाई दे रहा है। 27 अप्रैल से आंधी बारिश सहित ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया। 4 मई तक मध्य प्रदेश में मौसम फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा। तापमान में चार से पांच फीसद की गिरावट भी रिकॉर्ड की जाएगी। न्यूनतम तापमान में दो से तीन फीसद की गिरावट रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग की माने तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नवमी मध्य प्रदेश पहुंच रही है, नानी के कारण बादल आंधी और बारिश का दौर निर्मित है, इसके साथ ही कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण राजस्थान पर इसकी एक रेखा गुजर रही है, ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने वाला है।

इन जिलों में बारिश सहित आंधी का पूर्वानुमान

जिन जिलों में बारिश सहित आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है| उसमें टीकमगढ भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदा पुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, हरदा, छतरपुर, निवाड़ी, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना, गुना, झाबुआ, अशोक नगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और जबलपुर में भी मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में आंधी का पूर्वानुमान

12 जिलों में आंधी का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इनमें रीवा और भोपाल संभाग के अलावा धार, इंदौर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, पन्ना, रतलाम, शहडोल, टीकमगढ़, शाजापुर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, आगर, कटनी, छतरपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी और हवा का भी पूर्वानुमान जताया गया है।

इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

नर्मदा पुरम संभाग सहित खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सागर, और मंडला में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

यहां गिरा तापमान

पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं मलाजखंड में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सबसे अधिक तापमान रतलाम में 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं भोपाल में 1 सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई गई है। 27 से लेकर 30 अप्रैल तक राजधानी भोपाल में तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया। वही दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने वाला है।