MP Weather Update: मप्र के इन जिलों में मूसलाधार की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Pooja Khodani
Published on -
up WEATHER

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट

इस बार अच्छी बारिश का इंतजार करते हुए सावन तो लगभग सूखा ही बीता लेकिन भादों में बदरा जमकर बरस कर सावन सी झड़ी लगा रहे है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही मानसून ने अपना रुख बदल लिया है, जिसके कारण एक बार फिर मध्यप्रदेश में झमाझम का दौर शुरू हो गया है। मौसम के सुहावना बनने के साथ ही साथ किसानों के चेहरे की रौनकें भी लौट आई है। वही मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को येलो और ऑरेंज अलर्ट एक साथ जारी किया है। विभाग ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, वहीं मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे से पूरे मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है और सभी संभागों के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन तक बरसात का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।पिछले चौबीस घंटे में सतना, पन्ना, सिंगरौली में 13, परसवाडा में 12, अमरपाटन में 10, नागौद में 9, बिरसिंहपुर, अजयगढ़, अनूपपुर, कट्टीवाड़ा में 8, बिछिया, भाभरा, मलाजखंड, रामनगर, कटनी, गुनौर, बैहर में 7, मझगवां, थांदला, रानापुर, समनापुर, इछावर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में अति भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)
मंडला , बालाघाट, सीहोर, खंडवा, अलीराजपुर, देवास जिलों में।

इन जिलों में भारी वर्षा (येलो अलर्ट)
रीवा संभाग, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, रायसेन,टीकमगढ, रतलाम जिलों में।

इन जिलों में बौछारों के आसार
रीवा, शहडोल, सागर,जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभागों में।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

Rainfall dt 14.08.2020
(past 24 hours)
Betul 67.0
Khandwa 144.0
Hoshangabad 68.2
Malanjkhand 55.2
Chhindwara 28.8
Damoh 35.0
Nowgaon 25.0
Mandla 11.0
Guna 8.8
Shajapur 16.0
Ratlam 7.0
Umaria 4.2
Narsinghpur 4.0

Gwalior 15.3
Sagar 7.5
Raisen 3.0

Pachmari 14.9
Satna 20.7
Rewa 13.6
Sidhi 19.6
Tikamgarh 1.0
Bhopal 12.2
Indore 14.9
Khargone 25.0
Dhar 7.5
Khajuraho 3.2
Jabalpur 4.6
Datia 48.0mm
Udaipura(raisen district) 222.0mm

MP Weather Update: मप्र के इन जिलों में मूसलाधार की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News