भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में भील जनजाती पर पूछे गए सवाल को लेकर मप्र लोक सेवा आयोग की सचिव रेणु पंत पर गाज गिर गई है। उन्हें पद से हटाकर मंत्रालय में ओएसडी बनाया गया है। उनकी जगह 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश जैन को मप्र लोक सेवा आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एमपीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति को लेकर पूछे गए सवाल पर विवाद खड़ा हो गया था। इसमें भीलों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया था। वहीं लिखा गया था कि भील धन उर्पाजन के लिए गैर वैधानिक व अनैतिक काम में संलिप्त हैं। प्रश्न पत्र में भील जनजाति को लेकर पूछे गए सवाल को भाजपा ने आपत्तिजनक बताया था।