भोपाल-इंदौर में हालात बेक़ाबू, दोनों देश के सबसे संक्रमित टॉप 10 शहरों में शामिल

भोपाल।
लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के बाद मध्यप्रदेश (madhyapradesh) के इंदौर (indore)और भोपाल (bhopal) शहर टॉप 10 संक्रमित शहर में शामिल हो गए है। देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों(Corona infected patients) वाले शहरों की सूची में इंदौर जहां 6वें स्थान पर पहुंच गया है वही भोपाल 10वें नंबर पर है।यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के कोविड-19 इंडिया पोर्टल (Covid-19 India Portal of the Ministry of Health and Family Welfare) की रिपोर्ट से सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मुंबई में मिले हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 47354 है। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर चेन्नई और अहमदाबाद हैं। जबकि इंदौर 3749 मरीजों के साथ संक्रमित शहराें की सूची में छठे और भोपाल 1937 मरीजों के साथ 10वें स्थान पर हैं। पूरे देश में अगर संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में बात करें तो यह दो लाख 48 हजार के पार जा चुकी है। मध्य प्रदेश में ये आंकड़ा 9500 के पार जा चुका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News