नगर निगम की करतूत ! कचरे के बैग पर छापी राजा भोज की फोटो

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल नगर निगम के एक कारनामे से देश भर में बवाल में सकता है। दरअसल स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम भोपाल ने जो कचरे के बैग बनवाए हैं, उन पर राजा भोज की फोटो छपी है। इससे राजा भोज के वंशज परमार समाज के लोग से बेहद आहत हैं।

यह भी पढ़े.. इस वर्ष 5 फरवरी को मनायी जाएगी वसंत पंचमी , जाने त्योहार का महत्व

स्वच्छता अभियान में नंबर वन की होड़ इस कदर मची है कि अधिकारी सारे नियम कायदे भूल गए। ऐसा ही एक मामला भोपाल में सामने आया है जब नगर निगम भोपाल ने प्रचार अभियान के चक्कर में राजा भोज की फोटो को कचरे के बैग पर छाप दिया। दरअसल घर-घर कचरा इकट्ठा करने के अभियान के तहत नगर निगम की गाड़ियां हर वार्ड में जाती है और कचरा एकत्र करने वाले बैग में कचरा लाकर गाड़ी में डालते हैं। इसी बैग पर राजा भोज की फोटो छपी होने का मामला तूल पकड़ गया है और इसे लेकर परमार समाज नगर निगम के खिलाफ लामबंद हो गया है। परमार समाज के महेंद्र सिंह परमार का कहना है कि “राजा भोज जी का अपमान करने वाले नगर निगम प्रशासन की हम निंदा करते हैं और समस्त परमार समाज संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करता है।”

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur