भोपाल। प्रदेश में बिना बहुमत वाली सरकार है। जिसके कारण कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ग्वालियर चंबल से लेकर बालाघाट तक अपराधी और अपराध मंडरा रहे है। भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त है और भोपाल में दलाल सक्रिय हो गए है। अब केंद्र में फिर से मोदी सरकार आने वाली है और उसके बाद मप्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश में चुनावी सभाओं में कही।
तोमर ने कहा कि प्रदेश की जनता चार महीने में भी कांग्रेस की सरकार से तंग आ चुकी है। अब जनता बदलाव के मूढ में है। लोकसभा के प्रदेश प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश की बागडोर ऐसे हाथों में सौंपना है जो देश को विकास की राह पर ले जाए। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश के गांव, गरीब, किसान, माताओं, बहनों, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा किया। हम सब का दायित्व है कि नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें और पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं।