नरोत्तम बोले, डॉक्टरों पर हमला बर्दाश्त नहीं, अध्यादेश का किया स्वागत

भोपाल| कोरोना (Corona) के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की जान की सुरक्षा के लिए दिन रात अपने कर्यव्य का पालन करने वाले डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अध्यादेश पारित किया है| इसमें स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर 7 साल की सजा और 2 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है| मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है|

मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा डॉक्टरों पर हमला करने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा| कोरोना संकटकाल के दौरान डॉक्टर्स और पुलिस ने मिसाल पेश की है, इसलिए ऐसा करने वालों को हम बख्शेंगे नहीं| उन्होंने कोरोना जांच को लेकर कहा जाँच की सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है| जब हम सरकार में आये थे तब 60 होती थी, अब 2000 जांच हो रही है, इसके अलावा स्पेशल विमान के माध्यम से सैंपल भेजकर जांच कराई जा रही है| किसानों से गेहूं की खरीदी पर उन्होंने कहा दो लाख मेट्रिक टन गेहूं 44 हजार किसानों से कल ही में किसानों से खरीदा है| अब तक 7 लाख अस्सी हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चूका है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News