भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जनता से न घबराने की अपील की है, उन्होंने कहा कि मप्र में लगातार कोरोना के मामलें सामने आ रहे है, पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए है, वही 13 मरीज ठीक हुए, Wयही एक्टिव केस की संख्या 203 बची है, प्रदेश की जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है बस सावधानी बरतने की जरूरत है, मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है, पूरी तरह से निगरानी और ध्यान रखा जा रहा है, खुद मुख्यमंत्री शिवराज निगरानी बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें… मंदिर के पुजारियों के लिए शिवराज की बड़ी घोषणा, स्कूल पाठ्यक्रम मे शामिल होगे परशुराम
वही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस की बैठक पर कहा कि कांग्रेस सिर्फ बैठक ही कर सकती है, बैठक की चिंता किसी कांग्रेसी को नहीं है, वही सोमवार को भोपाल में शिक्षक कांग्रेस के अधिवेशन में कमलनाथ के पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों ने मन बना लिया है कांग्रेस को पेंशन देने का, कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में रहते हुए किसानों का कर्जा माफ किया नहीं,अब कर्मचारियों की बात कर रहे हैं, अब कर्मचारी कांग्रेस के नेताओं को पेंशन देंगे।

इसके साथ ही गृह मंत्री ने दतिया में होने जा रहे पीतांबरा माई की शोभा यात्रा पर कहा कि दतिया में कल से परंपरा प्रारंभ हो रही है, माई के भक्तों के द्वारा यह परंपरा की शुरुआत हो रही है, जगन्नाथ पुरी की यात्रा निकलती है, बाबा महाकाल की सवारी निकलती है, अब पीतांबरा माई का भी सभी को आशीर्वाद मिलेगा, दतिया में सभी होटल में रहने और लोगों ने खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि दतिया में 12 लाख की अधिक लागत से रथ राजस्थान में करीब 3 माह में तैयार किया गया है रथ सागौन की लकड़ी से बनाया गया है उस पर चांदी का पत्र चढ़ा है और उस पर कई जगह सोने का पानी चढाया गया है इस रथ पर 4 मई को मां पीताम्बरा इस रथ पर बिराजमान होकर शहर भ्रमण पर निकलेंगी।