इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे टीम के कप्तान? यह अहम जानकारी आई सामने!

भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन आईपीएल के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। सभी के मन में इस दौरे से पहले यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे या नहीं।

Rishabh Namdev
Published on -

भारत और इंग्लैंड के बीच जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दरअसल, भारत की पिछली कुछ टेस्ट सीरीज अच्छी नहीं रही। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई। इस सीरीज में हारने के साथ ही भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर बड़े सवाल खड़े हुए थे।

हालांकि, इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब जीता और इतिहास रच दिया।

क्या रोहित शर्मा ही बने रहेंगे कप्तान?

लेकिन अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा को टेस्ट में कप्तान बनाए रखा जाएगा या फिर भारतीय टीम की कप्तानी किसी और खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। दरअसल, रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था, और उस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी संभाली थी। भारत ने पहले टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन इसके बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में एक भी जीत नहीं मिली। इस हार के चलते यह सवाल उठने लगा कि क्या रोहित शर्मा को अब टेस्ट की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और जसप्रीत बुमराह को फुल-टाइम कप्तान बनाया जाना चाहिए।

रोहित शर्मा को ही यह जिम्मेदारी मिलेगी!

ताजा जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर रोहित शर्मा को ही यह जिम्मेदारी सौंप सकता है। हालांकि, अब तक इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बदला जाता है। बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4,302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News