New Guideline: घर में ही मनेगा गणेशोत्सव, पंडालों पर रोक, शादी में सिर्फ 20 लोगों को अनुमति

भोपाल| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नई गाइडलाइन बनाई गई है| प्रदेश में इस बार सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) मनाने पर रोक रहेगी। गणेश पंडालों को अनुमति नहीं दी जाएगी, घरों में ही इस बार भगवान श्री गणेश की पूजा होगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस संबंध में जानकारी दी|

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने मूर्तिकारों से अनुरोध किया है कि छोटी मूर्ति ही बनाएं| इसके साथ ही विसर्जन को लेकर भी नई गाइडलाइन बनाई गई है। इसके अलावा वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर भी नहीं गाइडलाइन लागू होगी। इसके अनुसार अब वर पक्ष और वधू पक्ष के 10-10 लोग ही शादी में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा अंतिम संस्कार में भी 20 से अधिक लोग के शामिल होने पर रोक रहेगी। अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News