पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, 17 नए पीओपीएसके खुले

भोपाल। अब अगर आपको विदेश जाना है तो पासपोर्ट बनवाने के लिये न तो लंबी कतार में लगने की ज़रूरत है न ही महीनों के इंतज़ार की, आनलाइन आवेदन की सुविधा भी अब और आसान हो गई है। विदेश मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के 17 शहरों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोले हैं जिसके बाद से अब लोगों को तत्काल पासपोर्ट के झंझट से भी मुक्ति मिल गई है। प्रदेश में हर साल दो लाख से ज़्यादा पासपोर्ट बनवाए जाते हैं और इसी कारण ये नए 17 पीओपीएसके खोले गए हैं ताकि लोगों को उनके शहर में ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा मिल जाए। इस कारण अब लोगों को बार बार भोपाल के चक्कर नहीं काटने होंगे

पासपोर्ट ऑफिस की बदली और त्वरित कार्यशैली के कारण अब लोगों को दस बारह दिनों में पासपोर्ट मिल जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा ने भी इस व्यवस्था को और आसान कर दिया है। भविष्य में छतरपुर, दमोह, उज्जैन, धार, टीकमगढ़ सहित कुछ और जगहों पर भी केंद्रों को आनलाइन किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News