भोपाल।
राजधानी में गो गेटर वेलफेयर सोसायटी को सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली एनजीओ के लिए नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया गो गेटर वेलफेयर सोसायटी के एनजीओ ने एक वर्ष में ही अनेक प्रकार के सराहनीय सामाजिक कार्य किए हैं जिसको लेकर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया इस मौके पर एनजीओ से सम्मानित सदस्य लता सीमा सरिता यादव को सम्मानित किया सम्मानित करने वाली एनजीओ एक सखा वेलफेयर सोसायटी और नेशनल एंड डी हरासमेंट फाउंडेशन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीसी सागर आईपीएस एडीजीपी (एसडीआरएफ) अहमद खान फिल्म अभिनेता मौजूद रहे।
![NGO-Awarded-with-National-Excellence-Award](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/093320191502_0_award.jpg)