NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने लिया फैसला, अब 8 मई को भोपाल भरो आंदोलन

18 अप्रैल से काम बंद हड़ताल पर है संविदा स्वास्थ्य कर्मी, तीन मांगों को लेकर सरकार से हुई बातचीत रही बेनतीजा।

NHM Contract Health Workers :  मध्यप्रदेश के NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। 18 अप्रैल से जारी काम बंद हड़ताल के चलते पूरे प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काम पूरी तरह बंद कर रखा है, लगातार प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने अब  8 मई को प्रदेश भर के कर्मचारी द्वारा भोपाल में बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से यह फैसला लिया गया है। इस आंदोलन का नाम भोपाल भरो दिया गया है।

हड़ताल है जारी, सीएम से मुलाकात के बावजूद नहीं बनी बात 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर हैं। इसके साथ ही भोपाल जिला संघ के कर्मचारी भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का बड़ा फैसला सामने आया है। 8 मई को भोपाल भरों आंदोलन के तहत प्रदेश भर में हड़ताल कर रहे 32 हजार कर्मचारियों को राजधानी भोपाल पहुंचने के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं। एक दिन पहले ही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई थी लेकिन बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में कोई हल नहीं निकला, कर्मियों की मांग है की सरकार उनकी तीन मांगे पूरी करने का लिखित आदेश दे, लेकिन आश्वसन पर वह काम पर वापस नहीं आएगे।