अब स्कूलों में पढ़ेंगे बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स

school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  अब मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राएँ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई करेंगे, कक्षा आठवीं से 12वीं तक यह विषय छात्रों को पढ़ाया जाएगा, हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता की पढ़ाई छात्रों के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में होगी। इस कोर्स की शुरुआत प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों के एक-एक स्कूल से की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इस विषय को शुरू करने का उद्देश्य बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है।

यह भी पढ़ें…. MPPSC : आयोग ने जारी किया आंसर की, 63 पदों पर होनी है भर्ती, जल्द जारी होंगे रिजल्ट

दरअसल इस कोर्स के लिए मध्‍य प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषणा की थी जिसके बाद अब शुरू होने वाले सत्र 2022-23 से मध्‍य प्रदेश के स्‍कूलों में भी इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जा रहा है, इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। बच्चों को इस कोर्स को पढ़ने के लिए मध्‍य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड ने माइक्रोसाफ्ट कंपनी से अनुबंध किया है, जिसके लिए पाठ्यक्रम तैयार करने से लेकर सभी 51 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब भी तैयार की गई है, मध्‍य प्रदेश में आठवीं से 12वीं तक बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय के तहत प्रोजेक्ट, साफ्टवेयर बनाना और कोडिंग करना सिखाया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News