भोपाल।
कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ट्वीटर स्टेटस बदलने के बाद सिर्फ पार्टी में बल्कि समर्थकों में भी हलचल बढ़ गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता इस पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे है, और इसे उनका निजी फैसला बता रहे है, वही उनके समर्थक खुलकर उनका समर्थन कर रहे है। सिंधिया के बाद अब उनके समर्थक भी ट्विटर प्रोफाइल बदलने में जुट गए है।
![सिंधिया के बाद अब समर्थकों में भी स्टेटस बदलने की होड़](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/254320191318_0_Capture.jpg)
दरअसल, सिंधिया के ट्वीटर प्रोफ़ाइल बदलने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट राजेंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपना ट्विटर स्टेटर में बदलाव कर दिया है। ठाकुर ने अब कांग्रेस की जगह प्रोफ़ाइल में खुद को सिर्फ श्रीमंत सिंधिया समर्थक लिखा है। ठाकुर होशंगाबाद में सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की स्मृति में बने माधव ज्योति अलंकरण समारोह आयोजित करते हैं।वे इस समिति के अध्यक्ष है।इस सियासी घटनाक्रम को देखते हुए कहा जा रहा है कि अन्य समर्थकों भी अपना स्टेटस बदल सकते है।