भोपाल।
स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते अब प्रदेश के अतिशेष शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन किए जाएंगें।दरअसल, विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख निकलने के बाद अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई, जिसे वे आनलाइन आवेदन नही कर पाए। संभावना जताई जा रही है कि अब इन शिक्षकों का तबादला मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति लेकर किया जाएगा।
![MP CM RISE SCHOOL](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/041020191105_0_233920191045_0_2018_7image_22_02_387891840teacher-ll.jpg)
वैसे प्रदेश में 6 हजार अतिशेष शिक्षक हैं। इसमें भोपाल जिले की बात की जाए तो प्राथमिक स्कूलों में 275 और माध्यमिक में 130 अतिशेष शिक्षक हैं।जिनके शिक्षकों की तरह आनलाइन तबादले किए जाने थे , लेकिन विभाग द्वारा कई जिलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची समय सीमा पर जारी नही की गई , जिससे वे आनलाइन आवेदन नही कर पाए। इस कारण तबादले ऑनलाइन ना हो सके और अब ऑफलाइन किए जाएंगें।
भोपाल जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद 22 जुलाई को अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की, जिससे अतिशेष शिक्षक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए। अब उनकी ऑनलाइन नहीं, बल्कि ऑफलाइन पदस्थापना होगी, यानि विभाग अब उनका प्रशासकीय पदस्थापना करेगा।