एम्स भोपाल में नर्सेस एसोसिएशन ने दी प्रबंधन को चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में नर्सेस एसोसिएशन ने एम्स प्रबंधन को चेतावनी दे दी है, दरअसल यह चेतावनी उस बवाल के बाद दी गई जो प्रतिनियुक्ति के जरिए होने वाली भर्ती के विज्ञापन पर मचा है,  बताया जा रहा है कि सहायक नर्सिंग अधीक्षक (ANS) के पदों को डेप्युटेशन से भरने की सूचना जारी हाेने के बाद नर्सिंग कर्मचारी प्रबंधन के विरोध में हो गए हैं। एम्स भोपाल नर्सेस एसोसिएशन ने एम्स भोपाल के डायरेक्टर को ईमेल के जरिए ज्ञापन भेजकर भर्ती निरस्त करने की मांग की है। नर्सेस एसोसिएशन ने साफ कह दिया है  कि यदि 48 घंटे के भीतर भर्ती निरस्त नहीं की गई, तो वे सोमवार 28 फरवरी से आंदोलन शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें… BJP विधायक के क्रिकेट टूर्नामेंट में बदमाशों ने मांगी रंगदारी, न देने पर हथियारों से किया हमला

इसके साथ ही एम्स नर्सेस एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि साल 2018 में एम्स में नर्सिंग ऑफिसर और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर जिनकी नियुक्ति हुई थी, उनका दो साल का प्रोविजन पीरियड पूरा होने के बाद भी प्रबंधन उन्हें कन्फर्मेशन लेटर नहीं दे रहा है और अब एम्स भोपाल द्वारा सहायक नर्सिंग अधीक्षक की भर्ती प्रतिनियुक्ति से करने का विज्ञापन जारी किया है जबकि एम्स में 68 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इस पद के लिए योग्य हैं प्रबंधन ने बजाए इनमें से किसी काबिल को मौका देने की बजाए विज्ञापन निकाल दिया, कई साल से काम कर रहे नर्सिंग कर्मचारियों का प्रमोशन करने के बजाए बाहर से दूसरे विभागों के लोग लाए जा रहे हैं और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur