BJP विधायक के क्रिकेट टूर्नामेंट में बदमाशों ने मांगी रंगदारी, न देने पर हथियारों से किया हमला

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  जबलपुर में जिस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया था, उस प्रतियोगिता में खतरे के बादल मंडराने लगे है, रँगदारो ने टूर्नामेंट के आयोजकों से 10 हजार रु की मांग की और रु न मिलने पर आयोजको के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया, इस घटना में पूर्व सरपंच के सिर पर गंभीर चोट आई है, इधर खमरिया थाना पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें… जब बहन की तस्करी के आरोप में युवती ने सरेराह अधेड़ को चप्पलों से पीटा

कैंट विधानसभा के वेस्टलैंड ग्राउंड में 2005 से आशीर्वाद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है पहले यह टूर्नामेंट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी करवाते थे और उनके निधन के बाद अब उनके पुत्र कैंट विधायक अशोक रोहाणी यह टूर्नामेंट करवा रहे हैं  शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था, शनिवार को जब क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा था उस दौरान राँझी बापू नगर में रहने वाले 3 लड़के मैदान में पहुंचे और आयोजकों से 10000 रु की मांग की, रुपए ना देने पर आयोजक मंडल के सदस्य पूर्व सरपंच नितिन शर्मा के ऊपर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया इस घटना में पूर्व सरपंच के सिर पर चोट आई है इधर घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, घायल नितिन शर्मा और क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने खमरिया थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने गुंडा टैक्स मांगने वाले तीन लड़के सागर,साजन और बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur