राजधानी के इस बूथ पर पुलिसकर्मी को दी जूता मारने की धमकी, वीडियो वायरल

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान जारी है। मतदाता धूप में भी लंबी लंबी कतारों में खड़े नज़र आए। कहीं कहीं छिटपुट विवाद के मामले भी सामने आए हैं। उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 88 पर एक पुलिसकर्मी और मतदाता के ब���च झड़प हो गई। वहीं कुछ कांग्रेस के एजेंट भी इस दौरान मौजूद रहे। वोटिंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गए। दरअसल, राजधानी के उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 88 में पुलिसकर्मी और राजनीति दल के एजेंट के बीच बहस हो गई। इस दौरान एजेंट ने पुलिसकर्मी को जूता मारने की धमकी दे दी। दोनों में तकरार बढ़ गई। पुलिस कर्मचारी ने भी पलटकर गालीगलौच कर दी। बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। इस पूरे मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मंत्री के भाई पर पोलिंग एजेंट को धमकाने के आरोप 

MP

इससे पहले सुबह भोपाल के डीआईजी बँगला क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ है| यहां बीजेपी के पोलिंग एजेंट को हथियार से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं| महापौर आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे|   शर्मा ने आज यहां आरोप लगाते हुए कहा कि पुराने शहर के आरिफ नगर क्षेत्र में राज्य सरकार के एक मंत्री के भाई ने उनकी पार्टी के पोलिंग एजेंट को धमकाया है। शर्मा ने यहां गौतम नगर थाने के पास मीडिया से कहा कि पुराने शहर के आरिफ नगर क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर भाजपा के पोलिंग एजेंट के रूप में अंकित साहू, पंकज साहू और आकाश प्रजापति को तैनात किया गया था। वहां पर राज्य सरकार के मंत्री आरिफ अकील के भाई आमिर अकील पहुंचे और उन्होंने पोलिंग एजेंट को धमकाते हुए केंद्र से बाहर करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर वे स्वयं मतदान केंद्र तक पहुंचे। आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि विधायक आरिफ अकील के भाई ने आते ही मतदान स्थल पर आकर पोलिंग एजेंट को धमकाया और गाली गलौज किया| चार पोलिंग एजेंट को बाहर निकल दिया गया है| मौके पर पुलिस ने मामला सम्भाला, एडीएम चरों पोलिंग एजेंट को साथ ले गए| महापौर आलोक शर्मा नेताओं के साथ पहले मतदान केंद्र पहुंचे फिर थाने गए। मंत्री आरिफ अकील के भाई आमिर अकील पर धमकाने का आरोप।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News