मध्य प्रदेश में भले ही कांग्रेस को हमसे ज़्यादा सीटें मिली, लेकिन वोट जनता ने हमें ही ज़्यादा दिये। हमने तय किया कि जोड़-तोड़ करके सरकार नहीं बनाएँगे, जनता की सेवा का कार्य विपक्ष में रहकर जारी रखेंगे।मध्यप्रदेश में चुनाव के समय किसानों से वादा किया गया कि दस दिन के अंदर सबका कर्ज़ माफ किया जाएगा। लेकिन कांग्रेसी नेता सरकार बनते ही एक के बाद एक सभी वादों से मुकरने लगे। पात्रता के नाम पर अधिकतर किसानों से छल किया गया। यह बात आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के आणंंद में कही।
शिवराज ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शिवराज ने कहा कि आखिर मोदी से विपक्ष को तकलीफ क्या है? तकलीफ केवल एक है कि उनके घोटालों का एक के बाद एक कच्चा-चिट्ठा खुल रहा है। ममता जी जैसे लोग जो भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं, वो खुद भ्रष्टाचार में गले-गले तक डूबे हैं।पीएम मोदी गरीबों के भगवान हैं, युवाओं की शान हैं और भारत की पहचान हैं। एक से एक फैसले केंद्र सरकार ने लिए जो कल्याणकारी साबित हुए। विकास का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। भारत अब वो भारत नहीं रहा जहाँ पाकिस्तान कभी भी हम पर हमला कर दे और हम चुप बैठें। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने यह दिखा दिया है कि हमारे ऊपर उंगली उठाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
वही शिवराज ने बसपा और सपा के गठबंधन पर तीखा वार करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पहले ‘साइकिल’ को ‘हाथ’ पसंद था लेकिन अब ‘साइकिल’ पर ‘हाथी’ सवार हो गया, अब जल्द ही यह ‘साइकिल’ पंचर होगी और ‘हाथी’ ज़मीन पर गिर जाएगा।एक ऐसे गौरवशाली और समृद्ध भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है जिसके नौजवान विदेशों में सीना तानकर बोलते हैं कि हम ‘भारतवासी’ हैं।