भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर कमलनाथ पर भरोसा जताते हुए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर मुहर लगाई है, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले में हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और प्रदेश के दिग्गज नेता बैठक में शामिल हुए जिसमें सभी ने एक बार फिर कमलनाथ के नाम पर पर संतुष्टि और सहमति जताई। वही अब कांग्रेस के इस कदम के बाद भाजपा ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें… पेट्रोल-डीजल के दामों फिर आया उछाल, MP में अब डीजल भी ₹100 पार, इन शहरों में नॉर्मल रहे हालात
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस में कमलनाथ के नाम पर लगी मुहर पर कहा कि यह अच्छी बात है कांग्रेस ने उसी व्यक्ति को चुना जिसने 15 महीने मध्यप्रदेश का बेड़ा गरक किया, कमलनाथ की सरकार में जिस तरह से 15 महीने भ्रष्टाचार चला, जनता के सामने यदि कमलनाथ का चेहरा आएगा तो कैसी स्थिति बनेगी, यह समझा जा सकता है, यह बात फिर साबित हुई है की कांग्रेस में वही नेता बनेगा जिसके जेब में पैसा है, जो सेठ है, कलकता के सेठ कमलनाथ पहले पैसे देकर मुख्यमंत्री बने, अब पैसा देकर ही अपने नाम को स्थापित करने की कोशिश कर रहे है, अच्छा होता यदि कांग्रेस का कोई ऐसा कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर जो नीचे से ऊपर आता और कांग्रेस उसे चेहरा बनाती तो अच्छी पहल होती होता, कांग्रेस सिर्फ सेठों की पार्टी है, जो पैसा खर्च करेगा उसका बोलबाला होगा, कांग्रेस में टिकट बिकते है पद बिकते है और अब पैसे देकर पद के रूप में नाम भी दिख रहा है इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है।