भोपाल,रवि नाथानी। राजधानी में राष्ट्रीय पक्षी (peacock) मोर के शिकार का बड़ा मामला आया सामने आया है। घटना परवलिया थाने की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल से सटे परवलिया थाने के पास कुछ लोगों द्वारा मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है, जिस समय मोर का शिकार हो रहा था तभी ग्रामीणों ने शिकारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर वन विभाग के अधिकारी मामले को दबाने में जुटे।
इस मामले में शिकार में इस्तेमाल होने वाले वाहन और वन कर्मी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया, साथ ही गोली लगे मृत मोर को भी उनसे जब्त किया है। बता दें कि यह मामला ग्राम पंचायत पुरा छिंदवाड़ा के पास लगे जंगल का बताया जा रहा है, जो परवलिया थाना क्षेत्र में आता है। इस मामले में शिकारी वनकर्मी विभाग बताया जा रहा है, वह साथ में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है, जिसके कारण वनकर्मी को बचाने के लिए पुलिस पर उल्टा दवाब बनाया जा रहा है।