एफआईआर पर बोले पटवारी- ‘मुझ पर केस करने से रोजगार मिले तो 100 प्रकरण दर्ज करा दो’

इंदौर, आकाश धोलपुरे
बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) द्वारा इंदौर में पूर्व मंत्री और राउ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के खिलाफ विवादित ट्वीट मामले में प्रकरण दर्ज करा दिया है। इस विवादित ट्वीट (Controversial Tweet) के बाद कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया को बताया कि देश के प्रधानमंत्री सिर्फ बीजेपी के नही है बल्कि पूरे देश के और उनसे सवाल पूछना मेरा धर्म है। जीतू पटवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को मैंने पोस्ट किया था अब उसे किसने टेम्पर किया है उसकी जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पटवारी ने कहा कि प्रकरण दर्ज कराकर बीजेपी नेताओं ने अपना काम किया है और मैं अपना काम करूंगा। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद से कभी भी ग्रोथ रेट देश मे शून्य से नीचे नही आई, नोटबन्दी से क्या हुआ। पीएम मोदी ने दो करोड़ युवाओ को हर वर्ष रोजगार देने का वादा किया था लेकिन हुआ कुछ अलग देश मे बीते 7 साल में 14 करोड़ रोजगार दिए जाने थे, लेकिन वर्तमान में करीब 25 करोड़ लोग बेरोजगार है। उन्होंने कहा संघ के कार्यकर्ता के बेटा बेरोजगार है ऐसे में बीजेपी को जिताने वालो को अब बीजेपी स्वयं जबाव दे। इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि मेरे जेल जाने या मुझ पर केस दर्ज कराने से लोगो रोजगार मिल जाये या फिर विकास हो जाये तो मुझ पर 100 प्रकरण दर्ज करवा दिए जाएं और इसके लिए मैं जेल जाने को भी तैयार हूं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News