लायंस क्लब सरोवर का रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेशनल वॉलिंटियर ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर डीबी मॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर लायंस क्लब भोपाल सरोवर एवं लायंस क्लब पाल संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 30 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया लायंस क्लब भोपाल सरोवर के अध्यक्ष लायन रितेश शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इस रक्तदान शिविर में 55 एवं 57 वर्ष के लायस मेंबरों ने भी इसमें रक्तदान किया तथा 18 वर्ष के मास्टर आदित्य शर्मा , 20 वर्ष की कुमारी तितिक्षा सैनी 19 वर्षीय सिद्धांत वरयानी आदि ने प्रथम बार ब्लड डोनेट किया।

पश्चिम मध्य रेल्वे से प्रारंभ एवं टर्मिनेट होने वाली गाड़ियों की नई रेलवे समय सारिणी जारी, देखिए बदला गया समय

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई ए एस के डी त्रिपाठी, डायरेक्टर एड्स कंट्रोल सोसायटी मध्यप्रदेश एवं श्रीमती अंकिता ज्ञानेश्वर पाटिल डिप्टी डायरेक्टर ब्लड सेफ्टी कंट्रोल, कार्यक्रम संयोजक लायन मोनल सिंह जाट असिस्टेंट डायरेक्टर ब्लड सेफ्टी एवं लायन सुयश कुलश्रेष्ठ संस्थापक अध्यक्ष लायंस क्लब भोपाल संस्कार, लायन बीनू गर्ग , लायन नितिन गर्ग ,लायन रागिनीं सैनी, एवं जे पी से डॉ अनीता एवं उनके पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे ।
रक्तदान शिविर में लायंस क्लब भोपाल सरोवर की सदस्य रजनी गुप्ता आभा गुप्ता ज्योति वर्मा, तितिक्षा सैनी आदित्य शर्मा नितिन गुप्ता सोम बनर्जी नरेंद्र वरयानी सिद्धांत वरयानी लाइन के पी सिंह संदीप सोनी लायंस क्लब संस्कार के अध्यक्ष लायन नितिन गर्ग बीनू गर्ग आदि ने रक्तदान किया इस अवसर पर लायन मॉनल सिंह जाट ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद दिया तथा संस्कार के अध्यक्ष लायन रितेश शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों को स्मार्ट स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा सभी रक्त दाताओं प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur