मुरैना की घटना के बाद भोपाल में पुलिस और आबकारी विभाग का बड़ा एक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मुरैना (Morena) में जहरीली शराब (Poisonous Alcohol ) से मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के कारोबार की तलाश की जा रही है| इसी क्रम में गुरूवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर करीब 8400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 320 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की है|

जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब मामले के बाद चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर *थाना सूखीसेवनिया एवं बिलखिरिया क्षेत्र में दबिश देकर करीब 8400 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 320 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है|

पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम हरिपुरा,अर्जुन नगर ,नरोन्हा सांकल, टांडा, कोकता, कान्हा सैआ, सूखी सेवनिया, अमोनी भदभदा, खेरिया टपरा और बालमपुर घाटी के जंगलों, नदी- नालों के किनारे तड़के 5 बजे दबिश देकर जमीन में गड़े ड्रमों और हाथ भट्टी में चढ़ा लगभग 8400 किलोग्राम महुआ लाहन और लगभग 320 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News