Police Medal : मप्र के इन अफसरों ने बढ़ाया मान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज मंगलवार को गणतन्त्र दिवस से एक दिन पहले पुलिस अधिकारियों और कर्मचरियों को दिए जाने राष्ट्रपति पुरस्कारों की घोषणा कर दी। मध्य प्रदेश के खाते में इस बार 24 पुरस्कार आये हैं जिसमें तीन पुलिस वीरता मेडल, चार राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल और 17 सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल शामिल हैं।

Police Medal : मप्र के इन अफसरों ने बढ़ाया मान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानितPolice Medal : मप्र के इन अफसरों ने बढ़ाया मान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....