BHOPAL NEWS : भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने तेज साइलेन्सर और तेज हॉर्न वाली बाइक जब्त की है, पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब युवा इन बाइक्स को लेकर खानूगांव इलाके की वीआईपी रोड पर स्टन्ट कर रहे थे, जब्त की गई बाइक की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। ये गाड़ियां चलते वक्त काफी तेज आवाज करती हैं। जिस पर आरटीओ ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है। इसके बावजूद बाइकर्स सड़क पर फर्राटा भरते नजर आते हैं। इनमें से कई बाइकों के साइलेंसर की आवाज 100 डेसिबल से भी अधिक है। जबकि नॉर्मल रेंज 70 डेसिबल है, वही आरटीओ ने भी मोडिफाइड साइलैंसर वाली गाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध कर रखा है।
एक करोड़ की बाइक्स
कोहेफिजा क्षेत्र का खानूगांव का यह चौराहा देर रात बाइक के शौकीनों के लिए स्टन्ट का अड्डा बन गया है यहाँ कई बार जानलेवा हादसों का भी यह युवा शिकार बन जाते है लेकिन उसके बावजूद यहाँ इस तरह के स्टन्ट रोजाना होते है, शनिवार देर रात पुलिस ने मोर्चा संभाला और बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की । जिसमें करीब 8 स्पोर्ट्स का बाइक जप्त की गई। अब ये बाइकें गाड़ी मालिक कोर्ट में चालान जमा करके छुड़वा सकेंगे। बता दें इन गाड़ियों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस को लगातार साइलेैंसर की आवाज से जुड़ी शिकायतें मिल रही थी। स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों के आसपास हिदायत के बाद भी ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा था। ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाकर बाइक शौकिनों के खिलाफ कार्रवाई की।