कांग्रेस के सभी विधायक भोपाल तलब, दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक

भोपाल/दिल्ली। मध्यप्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल जारी है। भोपाल इन राजनीति की राजधानीन बन गया है और प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने भोपाल में डेरा डाल रखा है। शुक्रवार को दिग्विजय सिंह भी हालात पर नियंत्रण पाने के लिये दिल्ली से भोपाल पहुंचे और सीधे सीएम हाउस जाकर मुख्यंमंत्री कमलनाथ से मंत्रणा की। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को भोपाल तलब किया है और उन्हें यहां से बाहर न जाने की ताकीद की गई है। विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है इसलिये उसने सभी विधायकों का डेरा भोपाल में डलवा लिया है। कमलनाथ ने कैबिनेट की बैठक भी ली जिसमें सभी मंत्रियों से बात की गई और मंत्रियों ने सीए को आश्वासन दिया कि वो उनके साथ हैं। इस बैठक में बीएसपी विधायक रामबाई भी पहुंची थी और कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रीमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।

दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी की बैठक जमी हुई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं की मीटिंग हो रही है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, प्रह्लाद पटेल, गोपाल भार्गव, धर्मेंद्र प्रधान सहित कुछ और नेता भी शामिल हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News