भोपाल। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणापत्र पर बीजेपी लगातार हमला बोल रही है, तो कांग्रेस के न��ता इन हमलो का बखूबी जवाब दे रहे हैं| मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घोषणापत्र को आतंकवादी घोषणा पत्र बताए जाने पर कहा है कि बयान देने वाले नेता मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं, ऐसे नेताओं को सबसे पहले अपना उपचार कराना चहिये|
पटवारी ने कहा गर्मी बहुत है तो थोड़ा ठंडक में बैठे ताकि दिमाग ठंडा हो सके और बोलने से पहले सोचे कि किस पार्टी के लिए बोल रहे हैं| यह वो पार्टी है जिसके नेताओं ने आजादी के लिए शहादत दी है| इस तरह की वक्तव्य देना शोभा नहीं देता है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि झूठ बोलकर या गाली देकर बीजेपी आगे नहीं निकल सकती| बीजेपी के नेता तो इस बात का जवाब दें कि पीएम मोदी ने 5 सालों में किये कितने वादों को पूरा किएं| देश की जनता जानना चाहती है|
बीजेपी विधायक ने यह कहा था
बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने बुधवार को अपने बयान में कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा था कि लगता है अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियो के समूह ने कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया है| घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा कि वो राष्ट्रद्रोह के कानून को खत्म करेगी यानी कांग्रेस ने साफ कर दिया कि हिंदुस्तान के टुकड़े करने वालो पर कोई कार्यवाही नही होगी| तो अब आप इंशाअल्लाह भारत तेरे टुकड़े होंगे यह नारे आराम से लगा सकते हैं और आप पर कोई कार्यवाही भी नही होगी| इस घोषणापत्र में अजहर मसूद का भी ध्यान रखा गया है और जितने आतंकवादी सरगना है उनसे सलाह मशवरा भी लिया गया है….ऐसा लगता है कि मानो घोषणा पत्र के जरिए कश्मीर को भारत से अलग करने की योजना बनाई गई हो| जनता को नसीहत देते हुए रामेश्वर शर्मा ने लोगों से कहा है कि सभी हिंदुस्तानी कांग्रेस के घोषणा पत्र को समझे और इसे बनाने वालों का चुनाव में मुँह काला कर उन्हे सबक सिखाएं|