दावों की खुली पोल..जब मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो गई ‘बत्ती गुल’

power-cut-during-press-conference-of-home-minister-bala-bacchan

भोपाल| मध्यप्रदेश की सरकार दावा करती है की उसके पास सप्लाई के लिए पर्याप्त बिजली है | लेकिन सूबे के गृहमंत्री बाला बच्चन के बंगले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सरकार के दावों की पोल खोल दी है|  बुधवार को गृहमंत्री बाला बच्चन ने मीडिया के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी| जो सुबह 10 बजे शुरू होनी थी| लेकिन यह कॉन्फ्रेंस साढ़े दस बजे शुरू हुई यानी आधा घंटा लेट| लेकिन इस आंधे घंटे के बीच करीब 10 बजकर 15 मिनट पर गृहमंत्री बाला बच्चन के बंगले की लाइट गुल हो गई|करीब पांच से दस मिनट तक लाइट गुल रही| 

अब सवाल ये है कि प्रदेश के सबसे वीवीआईपी क्षेत्र 74 बंगले का ये हाल है तो आप सोच सकते है बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा| लगातार बिजली कटौती को लेकर बीजेपी कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा रही है| बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस जब से शासन में आई है तभी से प्रदेश की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है| कई इलाकों में अघोषित घंटों बिजली कटौती हो रही है, जो बीजेपी शासनकाल में नहीं होती थी| वहीं सरकार बार बार यह कह रही है कि बिजली कटौती की स्तिथि नहीं है क्यूंकि सरप्लस बिजली है | इसके बावजूद भी दिन भर बिना किसी फाल्ट के बिजली का आना जाना लगा रहता है| यह पहली बार नहीं हुआ जब मंत्री को बिजली कटौती का शिकार होना पड़ा, इससे पहले भी कई मंत्रियों की बैठकों के दौरान भी बिजली कटौती ने किरकिरी कराई है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News