जननी एक्सप्रेस योजना की खुली पोल, तांगे से अस्पताल पहुंचने से पहले हुई प्रसूति-नवजात की मौत

Published on -

बुरहानपुर। शेख रईस।

बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग की संवेदहीनता नजर आई, शहर से सटे भोलाना गांव में प्रसव पीडा होने पर प्रसुता को तांगे से जिला अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल के मेन गेट पर पहुंचते ही प्रसुता ने एक बालिका को जन्म दिया इस दौरान काफी देर तक परिजन व प्रसुता सडक पर ही पडी रही राहगीरों व अन्य अस्पाल में भर्ती मरीज के परिजनों ने जब यह नजारा देखा तो इस की सूचना जिला अस्पताल में दी।

जिला अस्पताल में तांगे से पहुंची प्रसुता की गेट के बाहर हुई प्रसुती तब कही जाकर अस्पताल का स्टाफ पहले तो बिना संसाधन के पहुंचा उसके बाद व्हीलचीयर पर प्रसुता व नर्स ने नवजात बालिका को प्रसुता वार्ड ले गए जहां पर नवजात बालिकों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि प्रसुता का इलाज किया जा रहा है इस घटना ने जिले में संचालित हो रही जननी एक्सप्रेस योजना की पोल खोल कर रख दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News