उपचुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदले जाएंगे कई एसपी-कलेक्टर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में तबादलों का दौर जारी है । हालांकि अभी एक बार फिर थोकबंद तबादले (Transfer) होने बाकी है। उपचुनाव से पहले प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी की जा रही है । इसमें कई जिलों के एसपी कलेक्टर बदले जाएंगे।

उप चुनाव (Byelection) को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही घोषणा की जा सकती। इससे पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जाएगा। इसमें एक दर्जन कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी और एसपी बदले जा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों में भी अधिकारी कर्मचारियों की बदली की जा सकती है। इसे चुनावी जमावट के रूप में भी देखा जा रहा है।

प्रशासनिक फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के पहले दौर की चर्चा हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह में ही सूची जारी की जा सकती है। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर एक ही स्थान पर जमे अफसरों और जो अगले कुछ महीने में सेवानिवृत्त होने वाले है उनके स्थान पर नए अफसरों की पोस्टिंग की जाएगी। तीन साल से ऊपर समय से एक ही स्थान पर जमे चुनाव वाले जिलों के कुछ कलेक्टर और एसपी बदले जा सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News