CORONA UPDATE: प्रदेश के कैदियों को मिली टेलीफोन की सुविधा, रिसर्च में आया खुश हैं कैदी

भोपाल

ऐसे समय में जब पड़ोसी का पड़ोसी से मिलना बंद है, लोग अपने घर तक नहीं लौट पा रहे, जेल में बंद कैदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है। अब मुलाकाती जेल जाकर अपने रिश्तेदार या परिचितों से नहीं मिल पा रहे हैं। जाहिर है ये जेल में बंद कैदियों के साथ उनके अपनों के लिये भी बड़ी मुश्किल वाली स्थिति है। लेकिन ऐसे में मध्यप्रदेश जेल प्रशासन ने नया तरीका निकाल लिया है जिससे कैदी और उनका परिवार एक दूसरे से जुड़ा रह सकता है। ये तरीका है टेलीफोन। जी हां, प्रदेश की अधिकांश जेलों में अब कैदियों को टेलीफोन सुविधा मुहैया कराई गई है, जिससे वो अपने घरवालों से बात कर सकें। मध्य प्रदेश जेल के महानिदेशक संजय चौधरी का कहना है कि कोरोना काल में कैदियों को ये सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि कोरोना क्राइसिसि के दौरान प्रदेश में ही सबसे पहले पैरोल पर रिहाई भी की गई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News