कुलपति प्रो. आशा शुक्ला यूजीसीए की महिला अध्यनन कमेटी की अध्यक्ष नामित

भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर विश्वविद्यालय ऑफ सोशल साइसेंज मउ की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला को महिा अध्ययन कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया है। प्रो. शुक्ला पिछले की सालों से अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ साथ महिला मुद्दों पर अपनी अकादमिक व सामाजिक प्रतिबध्दताओं के साथ जुड़कर कार्य कर रही है। सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक वास्तविकताओं सहित विकास में महिलाओं के योगदान, महिलाओं के निजी जीवन से जुड़ी धारणाओं, व्यापक सामाजिक दायरों और उनके संघर्षों से जुड़े मुद्दों को यूजीसी नई दिल्ली द्वारा देश भर के विवि, कॉलेजों में महिला अध्यनन केंद्रों विभागों के अंतर्गत अध्यनन, अध्यपन, शोध व प्रशिक्षण के जरिए अकादमिक बहस और चिंतन में शआमिल करने के उद्देश्य से यह कमेटी गठित की गई है। 

MP

About Author

Mp Breaking News

Other Latest News