पीएससी चयनित महिला प्रतिभागियों ने वीडियो बनाकर ज़ाहिर की अपनी पीड़ा, देखिये वीडियो

MPPSC

भोपाल

एमपीपीएससी (mppsc) की 2017 की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा (assisstant professor examination) में मैरिट (merit) के आधार पर चयनित हुई अनुसूचित जाति (scheduled cast) जनजाति (tribal) व पिछड़ा (obc)) वर्ग की 91 महिलाओं ने अपनी पीड़ा एक वीडियो (video) के माध्यम से व्यक्त की है। दरअसल इन महिलाओं ने रिजर्व सीट होने के बावजूद मैरिट के आधार पर नंबर लाकर सामान्य सीटों पर चयनित होने में सफलता प्राप्त की थी। बस यही इनके लिए मुसीबत बन गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News