राहुल गांधी ने फिर की चीन की तारीफ, मंत्री विश्वास सारंग का पलटवार, बोले- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान कमजोर हो यह उनकी आदत है

सारंग ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी काबिलियत के आधार पर वो मंच नहीं मिला , अंतरराष्ट्रीय स्तर का वे मंच साझा कर रहे हैं क्योंकि वे भारत की लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं ।

Rahul Gandhi Vishvas Sarang

Rahul Gandhi America visit : राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं वे डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों के बीच पहुंचे और एक इंटरेक्शन सेशन में शामिल हुए, राहुल ने इस दौरान एक बार फिर विदेशी धरती पर ऐसी बाते कहीं जो भारत विरोधी मानी जाती है, राहुल ने चीन की फिर तारीफ की, राहुल ने महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य बातों पर चीन से भारत की तुलना की, इसपर भाजपा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान कमजोर हो यह उनकी आदत है

मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का हमेशा जो मत रहा है वो चीन परस्ती और पाकिस्तान परस्ती का रहा है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान कमजोर हो यह उनकी आदत है उन्होंने कहा कि ऐसी ख़बरें भी आती हैं कि राहुल गांधी रात के अंधेरे में चीन के साथ मिलते हैं, गांधी परिवार के ऐशो आराम में जो संस्थाएं लगी है उनमें चीन जैसे देशों का पैसा आता है, मुझे बहुत शर्म आती है और बहुत देख होता है कि राहुल गांधी अपने बयानों से देश को कमजोर करना चाहते हैं।

राहुल गांधी का बयान देश के मान सम्मान पर कुठाराघात 

विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की आदत है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करना, उन्हें विदेश में भारत के मान और सम्मान का ध्यान रखना चाहिए, मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को उनकी काबिलियत के आधार पर वो मंच नहीं मिला , अंतरराष्ट्रीय स्तर का वे मंच साझा कर रहे हैं क्योंकि वे भारत की लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं  और यदि विपक्ष के नेता के रूप में वे इस तरह के बयान देंगे तो ये देश के मान सम्मान पर कुठाराघात है पर वे अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रहे उनके संस्कार यही कहते हैं कि हर समय हिंदुस्तान को बदनाम करो, ये शर्मनाक है।

TMC सांसद के इस्तीफे पर ममता बनर्जी को लिया निशाने पर 

टीएमसी सांसद के इस्तीफे को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ममता सरकार की अराजकता से उनके साथी भी दुःखी है, बंगाल में जो हो रहा है कोलकाता में जो हो रहा है वो शर्मनाक है ममता दीदी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रही, अब जब उनके सांसद उनके साथी ही इस बात पर इस्तीफा दे रहे हैं तो उन्हें अपनी आंखें खोलने की जरूरत है, अराजकता, अत्याचार, बलात्कार, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाना ममता सरकार ने बंगाल की परिपाटी बना दी है, इन्हें शर्म आनी चाहिए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News