Bhopal Minister Sarang’s taunt on Rahul Gandhi : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड जीत के दावे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है, राहुल खेत पर खड़े होकर खलिहान की बात करते हैं और खलिहान में खड़े होकर खेत की बात करते हैं, उन्होंने कहा कि 48 घँटे पहले ही कांग्रेस नेता दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने यह खुलासा किया कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है, सक्रिप्टेड बयान देना राहुल गांधी की आदत है, राहुल गांधी सरकार बनाने का दावा करने से पहले किसानों को जवाब दें जिनसे उन्होंने 2 लाख की कर्जमाफी का वादा किया था, राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़कर यथार्त की बात करें, राहुल गांधी कहते हैं कि वो लिखकर देंगे मेरी चुनौती है कि बिना किसी से पूछे 2 लाइनें लिखकर दिखाएँ, केवल जवाबी जमाखर्च से राजनीति नहीं चलेगी।