रेल्वे की अपील-जिंदगी समय से ज्यादा कीमती है, गेट खुलने के बाद ही लेवल क्रॉसिंग पार करें

Published on -
train name

RAIL NEWS : इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस (15 जून ) के उपलक्ष्य में रोड यूजर्स को जागरूक करने के लिए मण्डल की संरक्षा एवं इंजीनियरिंग टीम द्वारा भोपाल मण्डल पर विशेष लेवल क्रोसिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे मण्डल के विभिन्न समपार फाटकों को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए लोगों में जागरूकता लाई जा रही है।

करें नियमों का पालन 

रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिये। ट्रेन की गति का अनुमान न लगाएं, यह आप के अनुमान से अधिक है, आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दें। कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करें। रेलवे ट्रैक पर पहला अधिकार रेल का है, उसे पहले निकलने दें आदि लेवल क्रॉसिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।

दी जा रही जानकारी 
इसके साथ ही संरक्षा एवं इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा मंडल में समपार फ़ाटकों पर जाकर सावधानी सम्बन्धी जानकारी युक्त पम्फलेट बांटकर तथा पोस्टर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी समपार फाटक पार करने संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने आम जनता, सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि वह सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए समय- समय पर जागरूकता अभियान चलाकर समपार फाटक पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने में अपना योगदान दें।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News