रेल्वे की छठ पर सौगात- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-के मध्य वाया-इटारसी चलेगी स्पेशल ट्रेन

Published on -
Indore-Darbhanga Special Train

Special Train For Chhath Puja : दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 01149/01150 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

यह रहेगा शेड्यूल 
गाड़ी संख्या 01149 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 नवम्बर 2023 (गुरुवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 00.30 बजे प्रस्थान कर, 14.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 14.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन (शुक्रवार को) 08.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी का शेड्यूल 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से 12.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.55 बजे इटारसी पहुँचकर, 07.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News