रेलवे ने शुरू की 109 पार्सल ट्रेनें, तोमर ने की सराहना

भोपाल| कोरोना वायरस को लेकर देश में जारी लोकडॉउन के बीच जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है| आवश्यक वस्तुओं और अन्य सामानों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए 109 पार्सल ट्रेनें शुरू की गई हैं| केंद्रीय कृषि मंत्री ने रेलवे के इस फैसले की सराहना की है| उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना के वायरस के संक्रमण के परेशानी भरे इस दौर में पार्सल ट्रेनों बहुत सुविधा होगी|

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कोरोना संकट के दौर में रेल मंत्रालय का यह सराहनीय कदम है| जिससे आम जनता के साथ ही उद्योगों व कृषि के लिए भी अतिआवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी| बता दें कि रेलवे ने पहली बार पार्सल ट्रेनों के लिए इतनी बड़ी संख्या में समय सारिणी सारणी निर्धारित की है| स्थानीय उद्योग, ई-कॉमर्स कम्पनियाँ, इच्छुक समूह, व्यक्ति और कोई अन्य संभावित लोडर पार्सल बुल करा सकते हैं| लॉक डाउन शुरू होने के बाद से विशेष पार्सल स्पेशल ट्रेनों के लिए 58 मार्गों (109 ट्रेनों) को अधिसूचित किया गया है| 5 अप्रैल तक 27 मार्गों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से 17 मार्ग नियमित रूप से निर्धारित सेवाओं के लिए हैं, जबकि शेष मार्ग केवल सिंगल ट्रिप के लिए हैं। बाद में 40 नए मार्ग की पहचान की गई और उन्हें अधिसूचित किया गया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News