हुजूर में फिर लहराएगा भगवा, जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत : रामेश्वर शर्मा

Published on -
rameshwar-sharma-election-campaigning-

भोपाल| हुजूर में एक बार फिर हम नागरिक बंधुओ के आशीर्वाद से भाजपा का कमल खिलाने जा रहे है हुजूर में फिर भगवा ध्वज लहराएगा विकास के साथ लोकतांत्रिक संस्कृति यह हमारी पहचान है हम जनता के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुजूर विधासनभा सहित मध्यप्रदेश को सम्रद्धशाली बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे . गाँव गरीब किसान मजदूर की भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है ! यह बात हुजूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हुजूर से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही|

 विधायक शर्मा ने कहा की जन भावनाओ एवं समाज की आवश्यकता अनुरूप भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना सर्वसमाज के लिए है हमने विकास और योजनाओ का सीमित दाएरा तय नहीं किया | विकास के लिए हमने आगे रहकर नये नये प्रयास किए है जिससे जनता जनार्दन के जीवन में खुशहाली आ सके ! विधायक शर्मा ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के अटल सिद्धांतो की वजह से आज देश के हर गाँव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से पक्की सडको का निर्माण कराया गया और यह कार्य निरंतर जारी है हुजूर विधानसभा में 256 करोड़ से सिर्फ ग्रामीण सडको का निर्माण मेरे 5 साल के कार्यकाल में हुआ अथवा प्रगतिरत है ग्रामीण क्षेत्रो में पेय जल- बेहतर स्कूल शिक्षा – रोजगार के साधन खड़ा करना यह मेरी प्राथमिकता है आप सभी के साथ सहयोग आशीर्वाद से हम हुजूर विधानसभा को सम्रद्धशाली बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे|

 गौरतलब है की मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा खामखेडा, श्यामपुर , देवलखेड़ी, पिपलिया बाजखां, घाटखेडी, इमलिया , सैय्यद सेमरा , चौपडा , सूखीसेवनिया, डोब, बरखेडी अब्दुल्ला , फतेहपुर , झागरिया , अमझरा , पड़रिया , बाबडिया, बगरोदा, सेमरी , बंगरसिया, छान , मक्सी सहित अन्य गाँवो में जनता का आशीर्वाद लेने पहुंचे |

 

ये रहे उपस्थित

जनसंपर्क के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ सर्वश्री हरिसिंह मीना , लाल सिंह मीना , मंडल अध्यक्ष राजकुमार राजपूत , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश रघुवंशी , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अशोक मीना , जनपद अध्यक्ष आरती यादव, सरपंच अरविन्द मिश्रा, विक्रम यादव, रूप सिंह ठाकुर , शिव नारायण मीना , मोहन मीना , प्रकाश अहिरवार , विक्रम मीना , सरपंच सौदान मीना , वीरेंद्र मीना, ब्रजेश लोधी , जिला महामंत्री गोलू मारण , ज्ञान सिंह कुशवाह , द्वारका प्रसाद लोधी , सरपंच दीवान सिंह , जनपद सदस्य भगवान सिंह लोधी , महामंत्री रमेश सिलावट , नरेश यादव , देवीराम मीना , फौजी बंजारा , रघुनाथ सिसोदिया , बद्री यादव ,नारायण सिंह , प्रशांत ठाकुर , प्रेम साहू , झलक ठाकुर , राम खिलावन गुप्ता , संजय बैरागी, काशीराम बैरागी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News