हाऊसिंग बोर्ड के बाबू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Published on -

भोपाल। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर हाऊसिंग बोर्ड के एक बाबू के खिलाफ  बलात्कार सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने पीडि़ता महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसकी अस्मत लूटी थी। पुलिस का कहना है कि फरियादिया फिलहाल पति से अलग रहती है।

पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर निवासी 47 वर्षीय महिला गृहणी है। वह अपने बच्चों के साथ रहती है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि साल 2006 में उसके पड़ोस में रहने वाले हाऊसिंग बोर्ड के बाबू प्रहलाद श्रीवास्तव से उसकी जान-पहचान हुई थी। प्रहलाद का उसके घर पर भी आना-जाना था। महिला और उसके पति के बीच अक्सर अन-बन होती रहती थी। इसी बात का फ ायदा उठाकर प्रहलाद ने एक दिन महिला से कहा कि मैं तु हारे पति से बात कर सब कुछ ठीक करा दूंगा। इसके बाद वह उसे हबीबगंज स्थित एक होटल लेकर पहुंचा। जहां पर आरोपी ने महिला के साथ डरा-धमकाकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी अक्सर बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीडि़ता ने यह बात अपनी पति को बताई तो उसने मदद करने के वजाए उसे और बच्चों को छोड़ दिया। 

– परिचित के मकान में लेजाकर किया रेप

पुलिस के का कहना है कि फरियादिया के अनुसार पति के अलग होने के बाद भी आरोपी उसके साथ लगातार ज्यादती करता रहा। बीती 9 फ रवरी को भी आरोपी पीडि़ता को डरा-धमका कर अपने एक परिचित के मकान पर ले गया। जहां पर उसने महिला की मर्जी के बिना ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और किसी को घटना के बारे में बताने पर धमकी दी। सोमवार को किसी तरह हि मत जुटाने के बाद पीडि़ता महिला थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी प्रहलाद श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिर तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिर तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द उसे दबोच लिया जएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News