यहां विस्तार से पढ़िए पहली शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

shivraj-attack-on-kamalnath-government-and-rahul-gandhi

भोपाल।सत्ता में आने के बाद मंगलवार को पहली शिवराज कैबिनेट बैठक हुई।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पांच मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुये निर्णय लिया गया कि प्रदेश के ऐसे नगरीय निकाय,जिनकी समयावधि समाप्त हो चुकी थी, में प्रशासकीय समिति का गठन किया जायेगा। समिति में वह सभी निर्वाचित सदस्य रहेगें, जो पूर्ववती निकाय में सदस्य थे और अन्यथा निर्हरित नहीं हुए हैं।यह समिति एक वर्ष तक या उक्त निर्णय का निर्वाचन होने तक, इन दोनों में से जो भी पहले हो, तक कार्य करेगी। प्रशासकीय समिति की अध्यक्षता संबंधित नगरीय निकाय का मेयर/ अध्यक्ष करेगा । प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों के अधिकारों के बारे में राज्य शासन द्वारा अलग से निर्णय लिया जायेगा। बैठक में 23 मार्च 2020 से अभी तक लिये गये निर्णयों से मंत्रि-परिषद को अवगत करवाया गया।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News