बागी कांग्रेस विधायकों को सरकार से खतरा, वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा

भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के नोटिस के बाद कांग्रेस के बागी विधायक आज दोपहर में बैंगलूरु से भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल आने से पहले सभी 19 विधायकों ने वीडियो जारी कर केंद्रीय सुरक्षा की मांग की है। विधायकों कहा उन्होंने अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है, उन्हें कमलनाथ सरकार पर भरोसा नहीं है, उनके भोपाल पहुंचने पर उन्हें गिरफ्तार भी करवाया जा सकता है ।उन्हें सिंधिया के हमले का भी ज्रिक किया और सुरक्षा की मांग की है।

विधायकों ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें सीआरपीएफ की सुरक्षा मांगी हैं, हो सकता है कि हमें स्पीकर से मिलने नहीं दिया जाए। विधायकों ने यह भी कहा कि अगर परिजनों द्वारा कोई शिकायत की जाए तो उसे अमान्य कर दिया जाए।सुत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया विधायको से बैंगूलूरु जाकर मुलाकात कर सकते है। शिवराज देर रात दिल्ली रवाना हुए थे और सिंधिया पहले से ही वहां मौजूद है।दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद विधायकों की शाम तक भोपाल वापसी हो सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News