कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, मिलेगा 3 महीने का वेतन, मानदेय-एरियर भुगतान पर DEO को मिले निर्देश, खाते में बढ़ेगी राशि

Employees Salary : प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।उन्हें 3 महीने के वेतन और एरियर का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वेतन मानदेय का भुगतान किया जाए और 10 मई तक इसकी पूरी जानकारी अपडेट की जाए। 3 महीने के बकाया मिलने के साथ ही कर्मचारियों के खाते में 30 से 32 हजार रुपए तक देखने को मिल सकते हैं।

मध्यप्रदेश में 50000 से अधिक अतिथि शिक्षकों का कार्यकाल बीते सप्ताह पूरा हो गया। हालांकि उन्हें 3 महीने के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण अतिथि शिक्षक परेशान है। फरवरी माह से अप्रैल महीने का भुगतान न होने की वजह से उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बजट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनके मानदेय के भुगतान को रोक दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi