जाने-माने कवि और कथावाचक कुमार विश्वास को गुजरात में NO

Avatar
Published on -

Narrator Kumar Vishwas’ Program Canceled in Gujarat : उज्जैन में कथा के दौरान आरएसएस पर टिप्पणी करना आखिरकार जाने माने कवि एवं कथावाचक विश्‍वास कुमार को भारी पड़ गया, राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ को लेकर की गई टिप्‍पणी के चलते वडोदरा गुजरात में होने वाले अपने अपने श्‍याम के कथावाचन का कार्यक्रम आयोजक ने रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि जाने माने कवि एवं कथावाचक विश्‍वास कुमार का यह कार्यक्रम बेहद भव्य तरीके से होना था और इसमें लाखों लोगों के आने की उम्मीद थी लेकिन उज्जैन में विश्‍वास कुमार की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद आयोजकों ने यह कार्यक्रम रद्द करते हुए इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी है।

वडोदरा के नवलखी मैदान पर आगामी 3 व 4 मार्च को प्रस्‍तावित था

दरअसल अपने-अपने श्‍याम नामक कार्यक्रम वडोदरा के नवलखी मैदान पर आगामी 3 व 4 मार्च को प्रस्‍तावित था लेकिन उज्‍जैन में रामकथा वाचन के एक कार्यक्रम में कवि कुमार विश्‍वास ने एक प्रसंग की चर्चा करते हुए RSS के लिए बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वामपंथियों को कुपढ तथा आरएसएस को अनपढ बता दिया था। कुमार के इस बयान के बाद से भाजपा व संघ नेताओं के बयान भी सामने आए जिसमें उन्होंने कुमार विश्वास को सवालों के घेरे में खड़ा कर लिया। वही अब इस टिप्पणी के बड़ा देश भर में इसे लेकर सुर्खियों में आए कुमार विश्वास को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है, कि  गुजरात में होने वाले उनके एक कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया।  वडोदरा में कार्यक्रम के आयोजक डॉ जिगर ईनामदार के नाम से इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्‍ट में बताया गया कि नुकसान की परवाह किए बिना वे इस कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं, इसके लिए अब तक 52 हजार ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है लेकिन आयोजक ने राष्‍ट्र एवं संस्‍क्रति के लिए कार्य कर रहे राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ पर की गई टिप्‍पणी से इतने आहत हुए कि अब उन्‍होंने इस को निरस्‍त करना ही मुनासिब समझा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News